Salman Khan

बिहार के बाद झारखंड में गिरा पुल, कई किमी तक बह गया सेंटरिंग का सामान

Jharkhand News: झारखंड के गिरिडीह में एक निर्माणाधीन पुल गिर गया है. यह हादसा ऐसे समय हुआ है जब बीते कुछ दिनों के भीतर बिहार में कई पुल गिर चुके हैं.

India Daily Live

 

Jharkhand News: बिहार के अंदर बीते कुछ दिनों के अंदर लगातार पांच पुल गिरे. अब पुल गिरने की घटना झारखंड से सामने आई है. झारखंड के गिरिडीह में एक निर्माणाधीन पुल के गिरने की खबर प्रकाश में आई है. अरघा नदी पर एक पुल का निर्माण कार्य चल रहा था. बारि के कारण पुल का गार्डर और सेंटरिंग का सामान भी तेज पानी में ढह कर बह गया. कहा जा रहा है पुल का एक पाया भी तिरछा हो गया है. पिलर के धंस जाने के बाद यह हादसा हुआ है. इस पुल को बनाने में लगभग5 करोड़ रुपये की लागत के साथ बनाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, शनिवार रात को पुल का गार्डर टूट गया और सेंटरिंग का सामान बह गया. पुल की सेंटरिंग का सामान लगभग डेढ़ किलोमीटर तक नदी में बहा. इससे पहले बिहार में भी कई पुल के टूटने की खबरें सामने आई हैं.