'...लिपस्टिक नहीं छूटनी चाहिए', स्काई डाइविंग से पहले महिला ने किया मेकअप, वीडियो देख पीटने लग जाएंगे माथा!

Sky Diving Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला स्काइडाइविंग के लिए प्लेन से कूदने से पहले लिपस्टिक लगाने लग जाती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह प्लेन पर लटके हुए हालत में अपने होंठों लिपस्टिक लगाती है.

India Daily Live

Viral Video: कई लोग एडवेंचरस स्पोर्ट्स के शौकीन होते हैं. वे हर साल समय निकाल कर एडवेंचरस स्पोर्ट्स जरूर ट्राई करते हैं. आपके आसपास भी कई ऐसे लोग होंगे जो इन चीजों के बहुत दीवाने होते हैं. कुछ लोग शुरुआत में काफी एक्साइटेड रहते हैं लेकिन समय आने पर घबरा जाते हैं. लेकिन कभी आपने ऐसा देखा है कि स्काईडाइविंग से पहले कोई मेकअप कर रहा हो. दरअसल, सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 

वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला स्काइडाइविंग के लिए प्लेन कूदने वाली होती है लेकिन प्लान को रोक देते है. इसके बाद महिला लिपस्टिक लगाने लग जाती है. क्लिप में नजर आ रहा है कि महिला प्लेन पर लटके हुए हालत में अपने होंठों पर लिपस्टिक लगाती है. इसके बाद वह लिपस्टिक में हवा में फेंक कर प्लेन से कूदने लग जाती है. इसके बाद बारी-बारी से और लोग भी स्काइडाइविंग के लिए प्लेन से जंप करते हैं. 

वायरल वीडियो में क्या है?

क्लिप को एशिया थापा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल @laltihdama पर पोस्ट किया है. वीडियो वायरल होने के बाद महिला की इंटरनेट पर जमकर चर्चा हो रही है. कई लोगों को यह वीडियो पसंद खूब पसंद आ रही है. अब तक इस रील को एक मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. 

'लिपस्टिक नहीं छूटनी चाहिए'

वीडियो के कमेंट सेक्शन पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "ऐसा करना मेरा सपना है....तुम बहुत बहादुर लड़की हो". दूसरे यूजर ने लिखा, "हर लड़कियों के लिए सबसे पहले मेकअप है, बाकी सब काम बाद में होता है." एक अन्य यूजर ने लिखा, "कुछ हो जाए लिपस्टिक नहीं छूटनी चाहिए."