राजनीति मुद्दों को लेकर अपनी मुखर राय रखने वाले तहसीन पूनावाला अक्सर टीवी चैनलों पर होने वाली डिबेट में नजर आते हैं. अब तहसीन पूनावाला ने इंडिया डेली लाइव को दिए इंटरव्यू में कहा है कि कोई भी शख्स शराब पीकर तीन तलाक नहीं बोल सकता है, क्योंकि इस्लाम इसकी इजाजत ही नहीं देता है. उन्होंने राहुल गांधी और पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर भी कई अहम बातें कही हैं.
तहसीन पूनावाला ने बीजेपी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि वे हिंदू-मुसलमान की बात करेंगे तो मैं संविधान की बात करूंगा. उन्होंने नितिन गडकरी और नरेंद्र मोदी की भी जमकर तारीफ की. इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि अरविंद केजरीवाल के रिहा होने से इंडिया गठबंधन दिल्ली में कम से कम चार से पांच सीटें जीत जाएगा.