Swarved Mahamandir : पीएम मोदी 18 दिसंबर को स्वर्वेद महामंदिर धाम का उद्घाटन करेंगे. ये मंदिर वाराणसी के उमरहा में स्थित है जो करीब 20 साल से बन रहा है. ये मंदिर दुनिया के सबसे बड़े मेडिटेशन सेंटर में से एक है. जहां एक साथ 20 हजार लोग योग और ध्यान करेंगे. इस मंदिर से पीएम मोदी भावनात्मक रूप से भी जुड़े हुए है. उनकी मां स्वर्गीय हीराबेन भी अपने जीवन के अन्तिम पड़ाव तक इस स्वर्वेद धाम से जुड़ी रही. 100करोड़ की लागत से इस मंदिर का निर्माण हुआ है. ये मंदिर 7 मंजिल का है.