menu-icon
India Daily

भोजशाला की खुदाई में मिली देवी-देवताओं की मूर्तियां, ASI सर्वे रिपोर्ट में क्या-क्या खुलासे

Bhojshala New Update: मध्य प्रदेश में धार स्थित ऐतिहासिक भोजशाला के सर्वे की रिपोर्ट सोमवार को हाई कोर्ट इंदौर की खंडपीठ में प्रस्तुत की जाएगी. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI ) ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. सच जानने सर्वे रिपोर्ट पर सबकी निगाहें लगी हुई हैं. रिपोर्ट के आधार पर हाई कोर्ट में इस मामले की सुनवाई होगी. अगली सुनवाई 22 जुलाई को होनी है.

मध्य प्रदेश में धार जिले में स्थित 13वीं शताब्दी की ऐतिहासिक भोजशाला परिसर में 98वें दिन चली आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के सर्वे की रिपोर्ट सोमवार को हाई कोर्ट इंदौर खंडपीठ में पेश की जाएगी. इस संबंध में पुरातत्व विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली है.  धार जिले के भोजशाला मंदिर वर्सेस कमाल मौला मस्जिद परिसर में एएसआई टीम द्वारा किया गया वैज्ञानिक सर्वे बड़ी बारीकी से हिंदू और मुस्लिम पक्षकारों की मौजूदगी में पूरा किया गया है. 

सर्वे का काम 98 दिनों तक चला. आर्कियोलॉजी सर्वे आफ इंडिया ने अलग-अलग इलाकों की निशानदेही कर खुदाई में कई विशेष अवशेष जमीन से निकाले. पिलर के साथ ही खुदाई के दौरान 37 देवी-देवताओं की मूर्तियां तक मिलने की बात सामने आ रही है. सर्वे की रिपोर्ट तैयार हो गई है.