IPL 2025

Siyasi Soorma: कौन हैं स्मृति ईरानी को हराने वाले केएल शर्मा? क्यों सोनिया-प्रियंका को हैं इतने पसंद?

Siyasi Soorma: अमेठी में स्मृति ईरानी को बुरी तरह पटखनी देने वाले, 62 साल के किशोरी लाल शर्मा पहली बार सांसद बने हैं. चुनाव आयोग में दाखिल हलफनामे के अनुसार, उनके खिलाफ किसी तरह का आपराधिक मामला दर्ज नहीं है.

auth-image
India Daily Live

Siyasi Soorma: अमेठी में स्मृति ईरानी को बुरी तरह पटखनी देने वाले, 62 साल के किशोरी लाल शर्मा पहली बार सांसद बने हैं.. चुनाव आयोग में दाखिल हलफनामे के अनुसार, उनके खिलाफ किसी तरह का आपराधिक मामला दर्ज नहीं है. उनके पास ग्रेजुएशन की डिग्री है.

केएल शर्मा ने साल 1982 में चंडीगढ़ स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी से बीए की डिग्री हासिल की. उनके पास 12,76,88,722 रुपये की संपत्ति है. जबकि उनके पास 4,71,07,338 रुपये की देनदारी भी है. उनके पास 2 लाख रुपये नकद है जबकि उनकी पत्नी के पास 3 लाख की नकदी है..

इंडिया डेली की डिजिटल सीरीज सियासी सूरमा में आज का किरदार किशोरी लाल शर्मा ही हैं..

India Daily