menu-icon
India Daily

Ajmer Sharif Dargah: अजमेर दरगाह में हिंदू मंदिर होने के दावे में मिले सबूतों से मची सनसनी

संभल के शाही जामा मस्जिद के सर्वे विवाद के बाद अब राजस्थान के अजमेर दरगाह शरीफ के सर्वे को लेकर एक नई याचिका कोर्ट में दायर की गई है. बुधवार को दायर की गई इस याचिका में अजमेर शरीफ दरगाह को हिंदू मंदिर बताया गया है. याचिका हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता द्वारा दायर की गई है.

याचिका में यह दावा किया गया है कि अजमेर शरीफ दरगाह वास्तव में एक हिंदू मंदिर था, जिसे बाद में एक दरगाह में बदल दिया गया. यह मामला अब अदालत में उठाया गया है और हिंदू पक्ष की याचिका को स्वीकार कर लिया गया है. कोर्ट ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अगली सुनवाई 20 दिसंबर को तय की है.

इस याचिका को लेकर विवाद और चर्चाएं तेज हो गई हैं. एक ओर जहां हिंदू संगठन इसे लेकर अदालत में अपनी मांग उठा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर मुस्लिम संगठन और समुदाय इसके खिलाफ हैं.वे इसे धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला मानते हैं.

इस मामले का महत्व इस लिए भी बढ़ गया है क्योंकि यह देश में धर्म और संस्कृति के मुद्दे पर एक नया विवाद उत्पन्न कर सकता है. ऐसे मामलों में अदालत के फैसले के बाद ही कोई स्पष्टता आएगी. फिलहाल इस मामले पर 20 दिसंबर को सुनवाई होगी, जिसके बाद आगे का रास्ता साफ हो सकेगा.