Sandeshkhali Violence: TMC ने Shahjahan Sheikh को 6 साल के लिए सस्पेंड किया
Breaking News: संदेशखाली में महिलाओं के साथ कथित तौर पर यौन उत्पीड़न और हिंसा के आरोपी Shahjahan Sheikh को TMC ने 6 साल के लिए सस्पेंड किया है.
TMC Suspended Sheikh Shahjahan: संदेशखाली में महिलाओं के साथ कथित तौर पर यौन उत्पीड़न और हिंसा के मामले में टीएमसी ने मुख्य आरोपी शेख शाहजहां को पार्टी से अगले 6 साल के लिए सस्पेंड कर दिया है. बता दें कि 55 दिनों से फरार चल रहे शेख शाहजहां को आज गिरफ्तार कर लिया गया है.
टीएमसी ने शेख शाहजहां को पार्टी से सस्पेंड करने के बाद TMC ने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा कि वह भी असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, WFI के पूर्व चीफ बृजभूषण शरण सिंह और अजय मिश्र टेनी को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाएं. टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि टीएमसी ने शेख शाहजहां को पार्टी से अगले 6 साल के लिए सस्पेंड करने का फैसला लिया है.
आपको बताते चलें, शाहजहां शेख को आज सुबह ही पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था जहां से उसे 10 दिन की रिमांड पर भेजा गया है.