Sabka Hisab Hoga Full: क्या फिर विलेन बनेगा EVM? आखिर क्यों विपक्ष बना रहा इसे मुद्दा?
Sabka Hisab Hoga: चुनाव खत्म हो गये..नई सरकार बन गई..लेकिन ठीक 12 दिन बार फिर EVM का जिन्न बाहर आ गया..पहले राहुल गांधी और उसके बाद अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया के जरिए EVM पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है..यानी हार के बाद फिर वही EVM का रोना शुरू हो गया.
Sabka Hisab Hoga: चुनाव खत्म हो गये..नई सरकार बन गई..लेकिन ठीक 12 दिन बार फिर EVM का जिन्न बाहर आ गया..पहले राहुल गांधी और उसके बाद अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया के जरिए EVM पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है..यानी हार के बाद फिर वही EVM का रोना शुरू हो गया.
महाराष्ट्र में ईवीएम को हैक करने को लेकर उठे सवालों पर आज चुनाव आयोग ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और साफ किया कि ईवीएम हैक करने को लेकर अफवाह फैलाई जा रही है. ईवीएम को मोबाइल फोन से कनेक्ट करने का कोई विकल्प ही नहीं होता जिसके लिए ओएटीपी का इंतजार किया जाए.
मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट की निर्वाचन अधिकारी वंदना सूर्यवंशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि ये आरोपी पूरी तरह से गलत हैं और ईवीएम को अनलॉक करने के लिए किसी ओटीपी की जरूरत नहीं होती और सभी को पता होना चाहिए कि ईवीएम को किसी डिवाइस से कनेक्ट नहीं किया जा सकता है.
गौरतलब है कि ईवीएम को मोबाइल फोन से कनेक्ट करके हैक करने के आरोप लगाए गए थे और इसको लेकर एक खबर अखबार में भी छपी थी और अब उस अखबार के खिलाफ नोटिस जारी किया जा चुक है.