आज संसद के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन था. लोकसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू हुई. जैसे ही कार्यवाही शुरू हुई, विपक्ष ने अडाणी मुद्दे पर हंगामा करना शुरू कर दिया. विपक्ष ने अडाणी समूह से जुड़ी कई गंभीर आरोपों को उठाया और सरकार से जवाब देने की मांग की. विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने संसद के बाहर कहा कि अडाणी पर अमेरिका में 2 हजार करोड़ की रिश्वत देने का आरोप है. उन्हें जेल में होना चाहिए. मोदी सरकार उन्हें बचा रही है.
इस बीच, दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई फिर, दोपहर 12 बजे कार्यवाही फिर से शुरू हुई लेकिन हंगामा जारी रहा. विपक्ष ने यूपी के संभल जिले में हाल ही में हुई हिंसा का मुद्दा भी उठाया और आरोप लगाया कि वहां कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ गई है.
विपक्ष का कहना था कि सरकार इन मुद्दों पर चुप है और इसे नजरअंदाज कर रही है. हंगामा बढ़ने के बाद लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही 28 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दी गई. अब इन्हीं तमाम मुद्दों पर केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे से खास बातचीत की इंडिया डेली संवाददाता आंचल यादव ने. जानिए सतीश दुबे ने क्या कहा.