Real Life Animal: एनिमल फ़िल्म आई तो युवाओं के मन में अपने पिता के लिए अचानक कुछ कर गुजरने की ललक जग गई. इस कलयुगी कहानी को लोगों ने फॉलो करना शुरू कर दिया लेकिन श्रवण कुमार की कहानी हम भूल चुके हैं. दाहिने से खड़े दूसरे व्यक्ति का नाम आकाश है. इनके पिता की हत्या 10 साल पहले कर दी गई थी. बेटे ने बाप की हत्या का बदला लेने के लिए नौकरी छोड़ दी. वकालत की डिग्री ली और दस साल बाद पिता के हत्यारों को उम्रकैद की सजा दिलवाई. आकाश चौहान को इस कानून की लड़ाई में उनके गुरु केके सिंह और बाकी वकील साथियों का पूरा सहयोग मिला. दोस्ती और पिता के प्रति प्रेम की ऐसी कहानियां प्रेरणा देती है. सबके सामने इसीलिए लाना जरूरी होता है.
इंडिया डेली लाइव की अन्य वीडियोज देखने के लिए यहां क्लिक करें या फिर हमारे यूट्यूब पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं.