सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद रामदेव ने फिर मांगी माफी, पतंजलि ने अखबार में छपवाया बड़ा माफीनामा
Patanjali Ads: पतंजलि के भ्रामक विज्ञापन केस को लेकर बाबा रामदेव और बालकृष्ण ने अखबारों में एक और माफीनामा छपवाया. इसमें बिना शर्त कोर्ट से माफी मांगी गई है.
Patanjali Ads: पतंजलि के भ्रामक विज्ञापन केस को लेकर बाबा रामदेव और बालकृष्ण ने एक बार फिर माफी मांगी की. पतंजलि ने अखबारों में एक माफीनामा छपवाई है. इसमें बिना शर्त कोर्ट से माफी मांगी गई है.
आपको बता दें कि पतंजलि पर अखबारों में विज्ञापन देकर एलोपैथी के खिलाफ निगेटिव प्रचार करने का आरोप है. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बाबा रामदेव को कड़ी फटकार लगाई थी और अखबार में दिए गए माफीनामा के साइज पर भी सवाल उठाए थे.
सुप्रीम कोर्ट की ओर से एक बार फिर सख्ती किए जाने के बाद रामदेव ने माफी मांगते हुए कहा था कि दोबारा ऐसा नहीं होगा और फिर अखबारों में एक और माफीनामा जारी किया...