Ram mandir: कौन है ये शख्स जो खुद को बताता है माता जानकी का भाई,अयोध्या तक साईकल से कर रहा है यात्रा

Ram mandir: आगामी 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद भगवान राम की मूर्ति स्थापित होनी है. इस खुशी में पूरा देश झूम रहा है है. ऐसे में 20 साल का लड़का भगवान राम के जन्मस्थली तक साईकल से यात्रा कर रहा है. खुद को वो भगवान राम का साला मानता है. हम आपको मिलवाते हैं राम भगवान को बहनोई (जीजा) और सीता को बहन कहने वाले राजन मिथिला से.

Vineet Kumar