Ram Mandir Pran Pratishtha : प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए इन नामचीन हस्तियां को भेजा गया निमंत्रण
Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या में नए भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान देश की जानी-मानी हस्तियां को बुलावा भेजा गया है जिसमें कलाकार, साहित्यकार, धर्माचार्य और खेल जगत की बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल हैं.
Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या में नए भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान देश की जानी-मानी हस्तियां को बुलावा भेजा गया है जिसमें कलाकार, साहित्यकार, धर्माचार्य और खेल जगत की बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल हैं. 22 जनवरी का निमंत्रण जिन्हें भेजा गया है उसमें अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, आशा भोंसले, रतन टाटा, मुकेश अंबानी जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं. इसके अलावा खेलों की दुनिया से सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली का नाम भी इसी लिस्ट में हैं और ये लिस्ट अभी पूरी तरह से तैयार नहीं हुई है , बताया जा रहा है की इस लिस्ट में कई और नामों को भी शामिल किया जाएगा. वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को नए मंदिर का शुभारंभ करेंगे और उनके ही हाथों रामलीला की प्राण प्रतिष्ठा भी की जाएगी.