RAM MANDIR: कौन था वो बंदर जो अयोध्या पर फैसले के दिन हर जगह नजर आया?

RAM MANDIR: 1 फरवरी 1986 को आम लोगों के साथ-साथ देश और दुनिया भर के मीडिया की नज़र फैजाबाद जिला अदालत के फैसले पर टिकी थी. सुबह से लोग अदालत में फैसला सुनने के लिए खड़े थे. अदालत पुलिस प्रशासन और आम लोगों से खचाखच भरी थी, लेकिन सबकी नज़र इन सबको छोड़ एक बंदर पर टिकी थी. इसकी वजह यह थी कि अदालत में सुनवाई शुरू होने से लेकर जिला जज पांडे के घर जाने तक वो बंदर हर जगह मौजूद था.

Vineet Kumar