Ram Mandir : 22 जनवरी को Ayodhya में Ram Mandir और प्रतिमा का शिलान्यास होना है. राम भगवान के दर्शन के लिए देश विदेश से लोग आना चाहते हैं लेकिन सुरक्षा कारणों से सभी का जाना मुश्किल है. Noida के राम भक्तों ने इसका तोड़ निकाला है, Ram Mandir में जिन मूर्तियों के प्राण प्रतिष्ठा किया जाना है. वैसे ही यहां भी किया जाएगा. Ram Mandir का रेप्लिका बनाया जा रहा है. देखिये संवाददाता आदित्य कुमार की रिपोर्ट..