Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra: राम मंदिर बनने के बाद हर महीनों हजारों श्रद्धालु यहां राम लला के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. वहीं भारी मात्रा में दान भी डाले जा रहे हैं. जिसका असर देखने को मिला. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ट्रस्ट ने पिछले पाचं सालों में सरकार को 400 करोड़ रूपये टैक्स के रूप में दिए हैं. इस बात की जानकारी देते हुए ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने कहा कि यह रकम 5 फरवरी 2020 से लेकर 5 फरवरी 2025 के बीच जमा की गई है. उन्होंने बताया कि 400 करोड़ रूपये में 270 करोड़ रूपये जीएसटी के रूप में जमा किया गया है. इसके अलावा 130 करोड़ रुपये बाकी के तहत लिए गए हैं.