'महाराज जी की क्या गलती है उसमें...', हाथरस हादसे पर ऐसा क्यों बोले राकेश टिकैत?

Rakesh Tikait: किसान नेता और भारतीय किसान युनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने हाथरस हादसे में भोले बाबा का बचाव किया है.

India Daily Live

 


Rakesh Tikait: किसान नेता और भारतीय किसान यूनियन के नेशनल स्पोक्सपर्सन राकेश टिकैत ने बीते दिनों इंडिया डेली लाइव को अपना इंटरव्यू दिया. इस दौरान उनसे कई ज्वलंत मसलों पर सवाल किए गए. उन्होंने अपने सभी सवालों के जवाब अपने चिरपरिचित अंदाज में दिए. इस दौरान उनसे पिछले माह हुए हाथरस हादसे पर भी सवाल किया गया. उनसे पूछा गया कि हाथरस भगदड़ में सैकड़ों लोगों की मौत हो गई लेकिन भोले बाबा से किसी ने सवाल नहीं पूछा? क्या उन्हें राजनीतिक सरंक्षण प्राप्त है? इसका जवाब देते हुए टिकैत ने कहा कि इस हादसे में भोले बाबा महाराज की क्या गलती है?  उन्होंने तो आयोजन की परमिशन ले रखी थी. हादसा हुआ, भीड़ को नियंत्रित नहीं किया जा सका यह प्रशासन की गलती है. प्रशासन को वहां फोर्स को तैनात करना था. ज्यादा भीड़ को रोकने की जिम्मेदारी प्रशासन की थी.