menu-icon
India Daily

रक्षा मंत्री Rajnath Singh सियाचिन दौरे पर, उन्होंने सेना के बेस कैंप में जवानों से की मुलाकात

Rajnath Singh Siachen Visit: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज सियाचिन दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने सेना के कैंप में पहुंचकर जवानों से मुलाकात की. राजनाथ सिंह ने जवानों से बातचीत कर उनका हौसला बढ़ाया और जवानों को मिठाई खिलाई.

समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से जारी एक वीडियो में देका जा सकता है कि राजनाथ सिंह जवानों के साथ खड़े हैं. इस दौरान जवान भारत माता की जय के नारे लगाते हुए नजर आ रहे हैं. एक अन्य वीडियो में उन्हें सेना के जवानों के साथ बात करते हुए देखा जा सकता है. वह उनके नाम, पद और वह कहां के रहने वाले हैं, जैसे सवालों को पूछ रहे होते हैं. 

राजनाथ सिंह ने जवानों को दी बधाई

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन ग्लेशियर पर आप जिस तरह देश की रक्षा करते हैं, उसके लिए मैं आपको बधाई देता हूं. सियाचिन की धरती कोई साधारण जगह नहीं है, यह देश की संप्रभुता और दृढ़ता का प्रतीक है.