Rajasthan: कर्नाटक में पानी के बाद इस राज्य में डीजल-पेट्रोल को लेकर हाहाकार, जानें हड़ताल की वजह?
Rajasthan Petrol Pump Strike: राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने पेट्रोल-डीजल पर वैट कम नहीं करने और ऑयल कंपनियों द्वारा डीलर कमीशन में बढ़ोतरी नहीं किए जानेको लेकर हड़ताल पर जाने का फैसला किया है. आज 10 मार्च से 12 मार्च तक प्रदेश में किसी भी तरह के पेट्रोल-डीजल की खरीदी-बिक्री पर रोक रहेगी.

Rajasthan Petrol Pump Strike: राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने हड़ताल का ऐलान कर दिया है. राज्य में पेट्रोल पंप अगले दो दिनों तक बंद रहेंगे. ये हड़ताल रविवार 10 मार्च सुबह 6 बजे से शुरू कर दी गई है. पेट्रोल डीजल पर लगने वाले वेट की दरों में कमी करने और डीलर कमीशन बढ़ाने की मांग को लेकर 2 दिन तक पेट्रोल पंप बंद रखने का आह्वान किया गया है.
राजस्थान पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष संदीप बगेरिया ने कहा कि राजस्थान पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन ने अगले 48 घंटों के लिए सुबह 6 बजे से नो परचेज, नो सेल हड़ताल की घोषणा की है. इसका उद्देश्य राज्य में बढ़ती पेट्रोल डीजल की कीमतों पर लोगों का ध्यान आकर्षित करना है. राजस्थान में वैट बढ़ाए जाने से प्रदेश में पेट्रोल पंप संचालकों को लगातार नुकसान हो रहा है.