अमेठी से चुनाव लड़ेंगे या नहीं? राहुल गांधी ने दे दिया जवाब

Amethi Lok Sabha Seat: यूपी की अमेठी लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने अभी तक यह नहीं तय किया है कि यहां से उनका कौन सा नेता चुनाव में उतरेगा.

India Daily Live

कांग्रेस नेता और अमेठी के पूर्व सांसद राहुल गांधी ने आज अखिलेश यादव के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने अमेठी और वायनाड को लेकर भी कुछ सवालों को लेकर जवाब दिए. अमेठी के चुनाव लड़ने के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि इस पर पार्टी फैसला करेगी. उन्होंने साफ-साफ कहा कि कांग्रेस पार्टी की ओर से उन्हें जो भी आदेश मिलेगा, वह उसका पालन करेंगे.

कांग्रेस और सपा के गठबंधन में यह अमेठी और रायबरेली सीट कांग्रेस के ही हिस्से में गई है. रायबरेली से सोनिया गांधी इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगी. कांग्रेस ने अभी तक यह नहीं बताया है कि इन दीनों सीटों से कौन चुनाव लड़ेगा.

बता दें कि लगातार तीन बार अमेठी सीट से सांसद रहने के बाद राहुल गांधी 2019 में स्मृति ईरानी से चुनाव हार गए थे. हालांकि, 2019 में वह दो सीटों से चुनाव लड़े थे और केरल की वायनाड सीट से चुनाव जीत गए थे. इस बार उम्मीद है कि वह सिर्फ वायनाड सीट से ही चुनाव लड़ेंगे.