'हिंदुस्तान के स्टूडेंट्स को हम...', NEET पर बोलते ही स्पीकर ने राहुल गांधी को क्यों टोक दिया?

Rahul Gandhi: लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी को आज स्पीकर ने उस वक्त टोक दिया जब वह राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हो रही चर्चा के दौरान नीट का मुद्दा उठाना चाह रहे थे. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. कांग्रेस ने आरोप लगाए हैं कि सदन में राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे का माइक बंद कर दिया गया था.

India Daily Live

मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट को लेकर आज संसद में खूब हंगामा हुआ. नेता विपक्ष राहुल गांधी ने इसके बारे में संसद में बोलने की कोशिश भी की लेकिन स्पीकर ओम बिरला ने उन्हें रोक दिया. अब कांग्रेस ने आरोप लगाए हैं कि लोकसभा में राहुल गांधी और राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे को NEET पर बोलने से न सिर्फ रोका गया बल्कि उनका माइक भी बंद कर दिया गया. अब यह वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला राहुल गांधी को टोकते दिख रहे हैं.

राहुल गांधी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद के लिए खड़े हुए थे. इसी को लेकर स्पीकर ने उनसे कहा कि आपको इन मुद्दों पर बोलने का भरपूर समय भी मिलेगा और सरकार जवाब भी देगी लेकिन अभी सिर्फ अभिभाषण पर ही बोलिए. इस पर राहुल गांधी ने कहा, 'हिंदुस्तान के स्टूडेंट्स जो हैं, उनको हम ज्वाइंट मैसेज देना चाहते थे विपक्ष और सरकार की ओर से कि इस मुद्दे को हम जरूरी मानते हैं और इसीलिए हमने सोचा था कि स्टूडेंट्स की इज्जत करने के लिए हम नीट पर चर्चा करेंगे.'

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि राष्ट्रपति अभिभाषण के दौरान अडजर्नमेंट और प्रश्न काल नहीं चलेंगे, यह पहले भी बताया गया था. उन्होंने सांसदों से कहा कि आप सभी मुद्दों को उठा सकते हैं लेकिन संक्षिप्त में उठाइए.