'राहुल गांधी बन गए हैं राष्ट्रीय समस्या...,' इंडिया मंच पर बोले आचार्य प्रमोद कृष्णम
कांग्रेस के पूर्व नेता कल्कि धाम पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने जाति और धर्म की सियासत करने वाले लोगों को जमकर कोसा है. उन्होंने कहा है कि जब देश का सवाल आए तो लोगों को एक झंडे के तले खड़ा होना चाहिए. देश के हक में यही सही होगा. समाज को सियासत ने फिरकों में बांट दिया है. अगर देश को एकता में पिरोना है तो जोड़ने की राजनीति करनी चाहिए. बंटवारे की राजनीति करने वाले लोगों ने देश को खत्म करने की साजिश रची है.
आचार्य प्रमोद ने कहा कि देश को बांटने की सियासत नहीं होनी चाहिए, जोड़ने की सियासत होनी चाहिए. हिंदू, मुस्लिम, उत्तर पूरब में बांटना लोगों को सही नहीं है. उन्होंने कहा कि देशहित के नाम पर लोगों को एक साथ खड़ा होना चाहिए और देश के हक में आवाज उठाना चाहिए. यही देश की उपलब्धि होगी. नफरत की राजनीति से देश का नुकसान हो रहा है. इसे तत्काल रोकने की जरूरत है.
आचार्य प्रमोद ने कहा कि देश के संसद में साधू-संतों को जगह मिलनी चाहिए. अगर एक डॉक्टर संसद जा सकता है, इंजीनियर जा सकता है, तो साधु समाज के लोग क्यों नहीं जाते. उन्होंने कहा कि नफरत फैलाने वाले किसी भी शख्स को जगह नहीं मिलनी चाहिए.
उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को देश की राष्ट्रीय समस्या कह दिया. आचार्य प्रमोद ने कहा कि राहुल गांधी पहले कांग्रेस की समस्या थे, अब वे राष्ट्रीय समस्या बन गए हैं. उनसे जब ये सवाल किया गया कि अपना राजनीतिक भविष्य कहां देखते हैं तो उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी यहीं बैठे हैं, उनसे ही पूछ लीजिए.