Khalistan समर्थक Amritpal Singh की मां निकालने जा रही थी मार्च, Punjab Police ने किया गिरफ्तार
Amritpal Singh Mother: पंजाब पुलिस ने खालिस्तानी आलगवादी समर्थक अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने असम की जेल से अमृतपाल पंजाब की जेल में ट्रांसफर करने की मांग को लेकर प्रस्तावित मार्च से ठीक एक दिन पहले उसकी मां को गिरफ्तार किया.
Amritpal Singh Mother: पंजाब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए खालिस्तानी अलगाववादी समर्थक और 'वारिस पंजाब दे' के मुखिया अमृतपाल सिंह की मां को कर गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि अमृतपाल सिंह की मां अपने बेटे की रिहाई की मांग को लेकर खालसा चेतना मार्च निकालना चाहती थी, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
पंजाब पुलिस ने अमृतपाल की मां को ही नहीं बल्कि उसके परिवार के कुछ अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अमृतपाल सिंह के चाचा सुखचैन सिंह और 3 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ये सभी लोग अमृतपाल सिंह की रिहाई चाहते हैं. अमृतपाल की मां की मांग की है कि अगर उसके बेटे की रिहाई नहीं होती है तो उसे असम के डिब्रीगढ़ जेल से पंजाब की जेल में ट्रांसफर कर दिया जाए.
आपको बता दें कि अमृतपाल सिंह अप्रैल 2023 में गिरफ्तार हुआ था, तब से लेकर अब तक वह जेल में ही बंद है. उसके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत केस दर्ज है.