Amritpal Singh Mother: पंजाब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए खालिस्तानी अलगाववादी समर्थक और 'वारिस पंजाब दे' के मुखिया अमृतपाल सिंह की मां को कर गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि अमृतपाल सिंह की मां अपने बेटे की रिहाई की मांग को लेकर खालसा चेतना मार्च निकालना चाहती थी, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
पंजाब पुलिस ने अमृतपाल की मां को ही नहीं बल्कि उसके परिवार के कुछ अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अमृतपाल सिंह के चाचा सुखचैन सिंह और 3 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ये सभी लोग अमृतपाल सिंह की रिहाई चाहते हैं. अमृतपाल की मां की मांग की है कि अगर उसके बेटे की रिहाई नहीं होती है तो उसे असम के डिब्रीगढ़ जेल से पंजाब की जेल में ट्रांसफर कर दिया जाए.
आपको बता दें कि अमृतपाल सिंह अप्रैल 2023 में गिरफ्तार हुआ था, तब से लेकर अब तक वह जेल में ही बंद है. उसके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत केस दर्ज है.