कैबिनेट संग दिल्ली पहुंचे CM भगवंत मान, अरविंद केजरीवाल ने बुलाई बैठक
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के साथ बैठक के लिए अपनी पूरी कैबिनेट के साथ पहुंचे हैं. पंजाब में पार्टी में बढ़ते असंतोष को देखते हुए आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने यह बैठक बुलाई है. यह बैठक दिल्ली के कपूरथला हाउस में होगी.
CM Bhagwant Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के साथ बैठक के लिए अपनी पूरी कैबिनेट के साथ पहुंचे हैं. पंजाब में पार्टी में बढ़ते असंतोष को देखते हुए आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने यह बैठक बुलाई है. यह बैठक दिल्ली के कपूरथला हाउस में होगी.
वहीं, विपक्षी दल कांग्रेस का आरोप है कि अरविंद केजरीवाल भगवंत मान को मुख्यमंत्री पद से हटाने की कोशिश कर रहे हैं. इस बैठक के कारण, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 10 फरवरी को होने वाली कैबिनेट मीटिंग को टाल दिया था, जिसे अब 13 फरवरी को बुलाया गया है.
आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रधान अमन अरोड़ा के बयान ने भी इन आशंकाओं को और बढ़ा दिया है. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति डिजर्व करता है, उसे जिम्मेदारी मिलनी चाहिए. उन्होंने यह भी उदाहरण दिया कि देश में सिर्फ 2 फीसदी सिख होने के बावजूद डॉ. मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री बने, तो किसी ने एतराज नहीं किया. अब पंजाब में 38 फीसदी हिंदू हैं, तो ऐसी बात क्यों उठ रही है?