menu-icon
India Daily
share--v1

Video: भारत देश से क्यों नाराज थीं प्रियंका गांधी? रुला देगी ये वजह

auth-image
India Daily Live

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी इन दिनों लोकसभा चुनाव में जमकर पसीना बहा रहा है. हाल ही में एक रैली में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि राजीव गांधी ने विरासत टैक्स को हटा दिया था ताकि वह इंदिरा गांधी की संपत्ति को हड़प सकें. इस पर प्रियंका गांधी ने जोरदार पलटवार किया है. प्रियंका गांधी ने अपने पिता की हत्या का भी जिक्र किया है और भाषण के दौरान ही वह भावुक भी हो गईं.

पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए प्रियंका गांधी ने अपने भाषण में कहा, "मेरे पिता को विरासत में शहादत की भावना मिली है और शहादत की भावना किसान समझते हैं. मैं 19 साल की उम्र में अपने शहीद के पिता के शरीर के टुकड़े अपने घर लाई तो मैं इस देश से नाराज थी. मैंने अपने पिता को हिफाजत से तुम्हारे पास भेजा था, तुमने टुकड़ों में लौटा दिया. उनकी सुरक्षा करना तुम्हारा काम था. मैं नाराज थी. मैं समझती हूं शहादत का क्या मतलब है. आज मैं 52 साल की हूं लेकिन पहली बार ये बात सार्वनिक मंच पर कही है.'

उन्होंने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री जी आजकल महिलाओं के मंगलसूत्र और गहनों की बातें करते हैं. कर्नाटका में मोदी जी ने जिसके लिए वोट मांगा, उन्होंने हजारों महिलाओं के साथ दुष्कर्म किया. मैं पूछना चाहती हूं कि हमारे प्रधानमंत्री और गृहमंत्री इस बारे में क्या कहते हैं? मोदी जी, देश की करोड़ों महिलाएं जवाब मांग रही हैं. मंगलसूत्र पर बात करने के पहले देश की महिलाओं को जवाब दीजिए.'

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!