क्या चूड़ियां कमजोरी की निशानी हैं? पीएम मोदी vs फारूक अब्दुल्ला

महिलाओं की चूड़ियों को लेकर हो रही चुनावी बयानबाजी पर इंडिया डेली लाइव के न्यूजरूम में मौजूद लोगों ने भी अपनी राय रखी. आप भी देखिए लोगों ने क्या-क्या कहा.

India Daily Live

'पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी हैं, उसके पास एटम बम है...', यह बयान था जम्मू-कश्मीर के पू्र्व सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला का. अब्दुल्ला के इस बयान के लगभग एक हफ्ते बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने उनको अपने ही स्टाइल में जवाब दिया. हालांकि, इस जवाब के बाद एक नए सिरे से बहस शुरू हो गई और इस बहस के केंद्र में आ गईं महिलाओं के हाथ में सजने वाली चूड़ियां.

दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी ने एक चुनावी रैली में कहा, 'ये लोग इतने डरे हुए हैं कि इन्हें सपने में भी पाकिस्तान का एटम बम दिखता है. इंडी गठबंधन के नेता कहते हैं कि पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी हैं. अरे भाई पहना देंगे. उनका आटा भी चाहिए, बिजली भी नहीं हैं. हमको नहीं पता था कि उनके पास चूड़ियां भी नहीं हैं.'

इसी को लेकर एक बार फिर से बहस छिड़ गई है कि क्या चूड़ी महिलाओं को कमजोर दिखाता है.