menu-icon
India Daily

'दाने-दाने को मोहताज हैं भारत को आंख दिखाने वाले', नवादा की रैली से पाकिस्तान को संदेश

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए नवादा पहुंचे. पीएम मोदी के साथ मंच पर सीएम नीतीश समेत बीजेपी, जेडीयू, लोजपा (आर), हम के नेता मौजूद हैं. साथ ही आज मोदी के मंच पर चिराग पासवान और पशुपति पारस भी मौजूद रहे. 

पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरूआत भोजपुरी से की. उन्होंने कहा कि मैं ​बिहार और मगध की धरती को प्रणाम करता हूं. मगध की इस महान धरती में चंद्रगुप्त मौर्य का शौर्य है, आचार्य चाणक्य की बौद्धिक क्षमता है और इसमें देश को दिशा देने का सामर्थ्य है.  ये क्षेत्र बिहार के पहले मुख्यमंत्री बिहार केसरी श्रीकृष्ण बाबू की जन्मभूमि भी है. नवादा लोकनायक श्री जयप्रकाश नारायण जी की भी कर्मभूमि है. मैं इन सभी महान विभूतियों को आदरपूर्वक नमन करता हूं.

पीएम ने कहा कि आपका ये उत्साह और जोश बता रहा है कि पूरे बिहार में एनडीए का परचम लहराने जा रहा है. मैं बैठे-बैठे नीतीश और सम्राट से पूछ रहा था कि रैली का समय क्या दिया है. लेकिन हुजूम अभी तक आ रहा है. ये अद्भुत नजारा है. इसलिए आज पूरा देश कह रहा है. फिर एक बार 400 पार, पूरा बिहार कह रहा है 40 पार. लाल किले से मैंने कहा था, यही समय है, सही समय है, कई शताब्दियों के इंतजार के बाद ये समय आया है.

पीएम ने कहा कि मोदी, देश से गरीबी खत्म करने के मिशन में जुटा है. मैं भी आप ही की तरह गरीबी को जीकर यहां आया हूं. गरीब का बेटा मोदी, गरीब का सेवक है. मैं जब तक देश के हर भाई-बहन की गरीबी दूर नहीं कर लूंगा, चैन से नहीं बैठूंगा.