Delhi Assembly Elections 2025

Startup Mahakumbh: स्टार्टअप महाकुंभ में PM मोदी का राहुल गांधी पर निशाना, कहा- बार-बार लॉन्च करना पड़ता है

Startup Mahakumbh: स्टार्टअप महाकुंभ में पीएम मोदी ने कहा कि देश ने स्टार्टअप इंडिया अभियान के तहत innovative ideas को एक प्लेटफॉर्म दिया, उनको फंडिंग के सोर्स से कनेक्ट किया.

India Daily Live

 

Startup Mahakumbh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत मंडपम में 'स्टार्टअप महाकुंभ' में शामिल हुए. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि 2047 के विकसित भारत के रोडमैप पर काम हो रहा है, ऐसे समय में स्टार्ट अप महाकुंभ का अधिक महत्व है. बीते दशकों में भारत ने IT और सोफ्टवेयर सेक्टर में अपनी छाप छोड़ी है. अब हम भारत में इनोवेशन और स्टार्टअप कल्चर का ट्रेंड लगातार बढ़ता हुआ देख रहे हैं.

स्टार्टअप महाकुंभ में पीएम मोदी ने बिना नाम लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि स्टार्टअप तो बहुत लोग लॉन्च करते हैं और राजनीति में तो ये ज्यादा होता है. बार-बार लॉन्च करना पड़ता है. आप में और उन्हें फर्क ये है कि आप लोग प्रयोगशील होते हैं, एक अगर लॉन्च नहीं हुआ तो तुरंत दूसरे पर चले जाते हैं.

पीएम ने कहा कि अब हम AI तकनीक से जुड़े एक नए युग में हैं. मैं AI की काफी मदद लेता हूं, जब चुनावी अभियान में भाषा की बाधा आती है तो मैं AI का सहारा लेकर हर भाषा में लोगों तक अपनी बात पहुंचाता हूं.