काशी में बोले PM मोदी, कहा- संत रविदास जैसे सबकी प्रेरणा, वैसे ही सबके लिए काम करती है बीजेपी सरकार
PM Modi in Varanasi: अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीरगोवर्धन में संत गुरु रविदास की 647वीं जयंती समारोह में शामिल हुए और संत रविदास की 25 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण भी किया. इस दौरान संत रविदास के अनुयायियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि काशी का सांसद होने के नाते मैं आप सबका स्वागत बनारस में भी करूं और आप सबकी सुविधाओं का खयाल भी रखूं. उन्होंने आगे कहा कि परिवारवादियों की पहचान है कि ये लोग पिछड़ों और आदिवासियों को आगे नहीं बढ़ने देना चाहते.
