IPL 2025

PM Modi Krishnanagar Rally: 'TMC के कुशासन पर मां-माटी-मानुष रो रहे हैं', बंगाल में PM मोदी का ममता सरकार पर निशाना

PM Modi Rally in Krishnanagar: प्रधानमंत्री मोदी के बंगाल दौरे के दूसरे दिन भी ममता बनर्जी की TMC सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ममता सरकार की प्राथमिकता बंगाल का विकास करना नहीं बल्कि भ्रष्टाचार और परिवारवाद को बढ़ावा देना है.

India Daily Live

PM Modi Rally in Krishnanagar: बंगाल दौरे के दूसरे और आखिरी दिन यानी शनिवार को भी पीएम मोदी ने ममता बनर्जी की सरकार पर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कृष्णानगर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि टीएमसी के कुशासन पर मां-माटी-मानुष सब रो रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि संदेशखाली की बहनों ने न्याय के लिए आवाज उठाई. लेकिन तृणमूल सरकार ने एक भी बात नहीं सुनी. यहां स्थिति ऐसी है कि पुलिस नहीं बल्कि अपराधी तय करता है कि उसे कब गिरफ्तार किया जाएगा.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राज्य सरकार संदेशखाली के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार नहीं करना चाहती थी. लेकिन बंगाल की नारी शक्ति दुर्गा बनकर खड़ी रही. बीजेपी नेता भी खड़े रहे. तब राज्य सरकार संदेशखाली के मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी के लिए बाध्य हुई. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी ने मां-माटी-जनता की आवाज उठाई और यहां की माताओं-बहनों का वोट लिया. लेकिन आज तृणमूल के कुशासन से मां-माटी-जनता सब रो रहे हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने कल्याणी में एम्स के निर्माण को लेकर भी बंगाल सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि यहां एम्स के निर्माण को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. अस्पताल की पर्यावरण मंजूरी रोक दी गई है. उन्होंने कहा कि टीएमसी हर बात में विकास कार्य को रोकती है और कमीशन नहीं देने पर विकास कार्यों की अनुमति नहीं देती.

पीएम बोले- आज हम विकसित बंगाल की ओर से एक कदम बढ़ा रहे हैं

इससे पहले उन्होंने कहा कि आज हम विकसित पश्चिम बंगाल की ओर एक और कदम बढ़ा रहे हैं. कल मैंने 7000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इन पहलों में रेलवे, बंदरगाह और पेट्रोलियम से संबंधित विकास परियोजनाएं शामिल थीं. पीएम मोदी ने कहा कि आज मैं फिर करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि ये पहल पश्चिम बंगाल में विकास की गति को तेज करेगी. 

पीएम मोदी ने कहा कि आधुनिक दौर में विकास की गाड़ी को रफ्तार देने के लिए बिजली बहुत बड़ी जरूरत होती है. किसी भी राज्य की इंडस्ट्री हो, आधुनिक सुविधाएं हों या आधुनिक टेक्नोलॉजी से जुड़ी हमारी रोजमर्रा की जिंदगी हो, बिजली की किल्लत में कोई भी राज्य या देश विकास नहीं कर सकता. इसलिए हमारा प्रयास है कि पश्चिम बंगाल अपनी वर्तमान और भविष्य की जरूरतों को लेकर आत्मनिर्भर बने.

बंगाल को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास कर रहे हैं: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज दामोदर घाटी निगम के तहत रघुनाथपुर थर्मल पावर स्टेशन फेज-2 परियोजना का शिलान्यास इसी दिशा में एक बड़ा कदम है. उन्होंने कहा कि बिजली एक महत्वपूर्ण कारक है जो अर्थव्यवस्था के हर क्षेत्र के विकास को संचालित करता है. हम पश्चिम बंगाल को उसकी वर्तमान और भविष्य की ऊर्जा जरूरतों के लिए आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास कर रहे हैं. रघुनाथपुर थर्मल पावर स्टेशन के दूसरे चरण की नींव उसी दिशा में एक कदम है. 

पीएम मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल हमारे देश के लिए पूर्वी द्वार का काम करता है. पूरब में इस द्वार से प्रगति की अपार संभावनाओं को प्रवेश हो सकता है. इसलिए हमारी सरकार पश्चिम बंगाल में रोडवेज, रेलवेज, एयरवेज, मोटरवेज... आधुनिक कनेक्टिविटी के लिए काम कर रही है. हमारी सरकार क्षेत्र में सड़क मार्गों, रेलवे, जलमार्गों और वायुमार्गों के माध्यम से कनेक्टिविटी के लिए बुनियादी ढांचे का विकास कर रही है. 

पीएम मोदी ने नादिया में विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास

प्रधानमंत्री मोदी ने आज नादिया जिले के कृष्णानगर में 15 हजार करोड़ रुपये की परियोजना का उद्घाटन किया. इसमें फरक्का से रायगंज तक 4-लेन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना का उद्घाटन भी शामिल है. इसके अलावा प्रधानमंत्री ने बाजारसौ-अजीमगंज डबल लाइन रेलवे का उद्घाटन किया. इसके अलावा मोदी ने पुरुलिया के रघुनाथपुर में थर्मल पावर प्रोजेक्ट की दूसरी यूनिट का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट में करीब 11 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया जायेगा. प्रधानमंत्री ने कल यानी शुक्रवार को आरामबाग में रैली को संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने संदेशखाली मामले को लेकर ममता सरकार पर हमला बोला था.