PM Modi Assam Visit: Kaziranga National Park पहुंचे PM Modi ने की हाथी की सवारी
PM Modi Assam Visit: PM मोदी ने आज सुबह असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान एवं बाघ अभयारण्य में हाथी और जीप सफारी की. प्रधानमंत्री राज्य के दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार शाम को काजीरंगा पहुंचे थे. मोदी दोपहर में जोरहाट लौटेंगे और महान अहोम सेनापति लचित बोरफुकन की 125 फुट ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ वेलर का उद्घाटन करेंगे.
PM Modi Assam Visit: प्रधानमंत्री मोदी ने आज असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान की अपनी पहली यात्रा पर हाथी और जीप की सफारी की. वह 1957 के बाद यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल का दौरा करने वाले पहले प्रधान मंत्री हैं. मोदी ने सबसे पहले हाथी सफारी की, जिसके बाद राष्ट्रीय उद्यान के सेंट्रल कोहोरा रेंज के भीतर स्थित मिहिमुख क्षेत्र के अंदर एक जीप सफारी की.उनके साथ पार्क निदेशक सोनाली घोष और अन्य वरिष्ठ वन अधिकारी भी थे.
प्रधानमंत्री मोदी असम के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान वह 18,000 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. परियोजनाएं असम और केंद्र सरकार दोनों द्वारा शुरू की जा रही हैं. शुक्रवार को वह सबसे पहले तेजपुर हवाई अड्डे पर उतरे, जहां मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने उनका स्वागत किया.