Nepal Earthquake: रात के अंधेरे में कांपी नेपाल की धरती, 5.1 तीव्रता का आया भूकंप

नेपाल, भारत और चीन के स्थानीय लोगों ने गुरुवार देर रात भूकंप के झटके महसूस किए. इसे लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी पुष्टि की कि भूकंप के झटके सिलीगुड़ी, दरभंगा और अन्य भारतीय शहरों तक महसूस किए गए हैं.

Princy Sharma

Nepal Earthquake: नेपाल, भारत और चीन के स्थानीय लोगों ने गुरुवार देर रात भूकंप के झटकों की सूचना द. एंड्रॉइड अलर्ट सिस्टम ने दिखाया कि नेपाल के लिस्टिकोट के पास 5.1 तीव्रता का भूकंप आया. यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे ने बाद में कहा कि भूकंप कोडारी से 14 किलोमीटर दूर आया और स्थानीय समयानुसार सुबह 2:36 बजे 5.5 तीव्रता का था. सोशल मीडिया यूजर्स ने भी पुष्टि की कि भूकंप के झटके सिलीगुड़ी, दरभंगा और अन्य भारतीय शहरों तक महसूस किए गए.

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप मुजफ्फरपुर, बिहार, युकसोम, सिक्किम,पेलिंग, सिक्किम और दार्जिलिंग इन जगहों पर महसूस किया गया. किसी के हताहत होने या किसी महत्वपूर्ण क्षति की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है.