Navratri 2025: आज, 30 मार्च 2025 से चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ हो गया है. देवी के 9 रूपों की पूजा-अर्चना 6 अप्रैल तक की जाएगी. नवरात्रि के पहले दिन माता शैलपुत्री की पूजा की जाती है. नवरात्रि के मौके पर लोग प्रमुख मंदिरों में दर्शन करने पहुंच रहे हैं. प्रमुख मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. इससे जुड़ी वीडियो भी सामने आ रहे हैं. नवरात्रि के पहले दिन सुबह-सुबह लोगों ने माता रानी के दर्शन किए. वहीं, मंदिर में भी खास तैयारियां चल रही हैं. मंदिर को फूलों और सुंदर लाइटों सजाया गया है. चलिए नजर डालते हैं इससे जुड़े वीडियो पर .