'अलगावादियों को जेल से छुड़ाना चाहती है नेशनल कॉन्फ्रेंस', जम्मू में बोले अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस व कांग्रेस पार्टी कहती है कि हम जम्मू कश्मीर को स्टेट का दर्जा देंगे. मैं अब्दुल्ला साहब और राहुल बाबा से पूछना चाहता हूं कि आप जम्मू कश्मीर को स्टेट का दर्जा कैसे वापस देंगे?
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आतंकवाद और पाकिस्तान से लेकर विपक्षी दलों पर भी जमकर हमला बोला है. जम्मू में रैली में बोलते हुए शाह ने कहा कि आने वाला चुनाव एक ऐतिहासिक चुनाव है. जब से देश आजाद हुआ पहली बार, जम्मू कश्मीर का मतदाता दो झंडे नहीं, एक तिरंगे के नीचे अपना मतदान करेगा. पहली बार, जम्मू कश्मीर का मतदाता दो झंडे नहीं, एक तिरंगे के नीचे अपना मतदान करेगा.
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस पार्टी कहती है कि हम जम्मू कश्मीर को स्टेट का दर्जा देंगे. मैं अब्दुल्ला साहब और राहुल बाबा से पूछना चाहता हूं कि आप जम्मू कश्मीर को स्टेट का दर्जा कैसे वापस देंगे? जनता को मूर्ख बना रहे हो आप क्योंकि जम्मू कश्मीर को स्टेट का दर्जा तो सिर्फ भारत सरकार ही दे सकती है. मैंने खुद सदन में कहा है कि चुनाव के बाद जम्मू-कश्मीर को स्टेट का दर्जा देंगे. जो चीज हमने दे ही दी है, वो चीज आप (नेशनल कॉन्फ्रेंस व कांग्रेस) मांग रहे हैं. लोगों को मूर्ख बना रहे हैं.
उन्होंने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस व पीडीपी वाले कहते हैं, हम पहले जैसी व्यवस्था लाएंगे. क्या आप इससे सहमत हो? जिस ऑटोनॉमी की बात ने जम्मू कश्मीर को आग में झुलसाया, घाटी में 40 हजार लोग मारे गए...ये कहते हैं, हम जम्मू कश्मीर को ऑटोनॉमी देंगे. मैं आज कह कर जाता हूं, कोई भी ताकत ऑटोनॉमी की बात नहीं कर सकती. अनुच्छेद-370 हटने से 70 साल के बाद जम्मू कश्मीर की माताओं-बहनों को अधिकार मिला है. नेशनल कॉन्फ्रेंस व कांग्रेस पार्टी ये अधिकार छीनना चाहती है. ये अधिकार आप छीनने दोग? नेशनल कॉन्फ्रेंस व कांग्रेस पार्टी पत्थरबाजी व आतंकवाद में लिप्त लोगों को जेल से छोड़ना चाहती है ताकि जम्मू, पुंछ, राजौरी जैसे क्षेत्र जहां शांति है, वहां फिर से आतंकवाद आए. क्या आप इन क्षत्रों में आतंकवाद को फिर से आने दोगे?