नैनीताल की झीलों पर लगा ग्रहण, तेज से घट रहा वाटर लेवल; जानें क्या है वजह
अक्टूबर महीने में नैनीताल में बारिश और बर्फबारी 90 प्रतिशत से कम हुई. जिसके कारण नैनीताल समेत आसपास के इलाके सूखने लगे हैं. कम बारिश होने के कारण झील का वाटर लेवल 5 साल में सबसे कम लेवल पर पहुंच गया है.
Naini Lake Water Level Decrease: उत्तराखंड में मौजूद नैनीताल को झीलों का शहर कहा जाता है. यहां के झीलों को देखने के लिए देश-विदेश से टूरिस्ट आते हैं. लेकिन अब नैनीताल की झीलों पर संकट मंडरा रहा है. नैनीताल सहित पहाड़ी इलाकों में बारिश न होने के कारण नैनी झील और नदियों का वाटर लेवल घटते जा रहा है. इसके कारण नैनीताल की सुंदरता पर भी असर पड़ रहा है.
अक्टूबर महीने में नैनीताल में बारिश और बर्फबारी 90 प्रतिशत से कम हुई. जिसके कारण नैनीताल समेत आसपास के इलाके सूखने लगे हैं. कम बारिश होने के कारण झील का वाटर लेवल 5 साल में सबसे कम लेवल पर पहुंच गया है. अगर ऐसी हालात रही तो नैनीताल स्थानीय लोगों को पानी के संकट का सामना करना पड़ेगा.