Nafe Singh Rathi Murder Case: नफे सिंह राठी हत्याकांड नें FIR दर्ज, पूर्व विधायक समेत सात पर मुकदमा

Nafe Singh Rathi Murder Case: चश्मदीद के मुताबिक हमलावरों ने कहा कि तुझे जिंदा छोड़ रहे हैं, जाकर इनके घर बता देना कि नरेश कौशिक, कर्मबीर राठी, सतीश राठी आदि के खिलाफ कभी भी अदालत गए तो सारे परिवार को जान से मार देंगे.

India Daily Live

नई दिल्ली: नफे सिंह राठी हत्याकांड में पूर्व विधायक नरेश कौशिक समेत सात लोगों के खिलाफ नामजद व कुछ अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. गाड़ी चालक व नफे राठी के भांजे राकेश उर्फ संजय के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. जानकारी के अनुसार, पांच हमलावर थे, जिन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग की.

चश्मदीद के मुताबिक हमलावरों ने कहा कि तुझे जिंदा छोड़ रहे हैं, जाकर इनके घर बता देना कि नरेश कौशिक, कर्मबीर राठी, सतीश राठी आदि के खिलाफ कभी भी अदालत गए तो सारे परिवार को जान से मार देंगे. वहीं, थाना लाइनपार प्रभारी संदीप ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. 

पुलिस ने चालक राकेश उर्फ संजय के बयान पर पूर्व विधायक नरेश कौशिक, पूर्व चेयरमैन और मौजूदा चेयरपर्सन सरोज राठी के पति रमेश राठी और चाचा ससुर कर्मवीर राठी, देवर कमल राठी, पूर्व मंत्री मांगेराम राठी के पुत्र शतीश राठी, पोते गौरव व राहुल व पांच अन्य के खिलाफ किया मामला दर्ज किया है.