Mahakumbh 2025

BJP की जीत के बाद गृहमंत्री अमित शाह के घर बैठक, दिल्ली में सरकार गठन को लेकर चर्चा

दिल्ली में 26 साल बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) की जबरदस्त वापसी हुई है. बीजेपी की जीत के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं में जश्न का माहौल है. लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा? सूत्रों के मुताबिक, पीएम नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे के बाद ही दिल्ली में नई सरकार का गठन होगा.

Princy Sharma

Delhi Election 2025: दिल्ली में 26 साल बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) की जबरदस्त वापसी हुई है. बीजेपी की जीत के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं में जश्न का माहौल है. लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा? सूत्रों के मुताबिक, पीएम नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे के बाद ही दिल्ली में नई सरकार का गठन होगा. इसको लेकर गृह मंत्री अमित शाह के घर पर बड़ी बैठक हुई, जिसमें बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हुए. करीब दो घंटे तक चली इस बैठक में सरकार गठन को लेकर अहम चर्चा हुई.

दिल्ली में बीजेपी भव्य शपथ ग्रहण समारोह आयोजित करने की तैयारी में है.  इसमें एनडीए शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हो सकते हैं. आज शाम दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा नवनिर्वाचित विधायकों से मुलाकात करेंगे. कल रात पीएम मोदी, जेपी नड्डा और अमित शाह ने बीजेपी मुख्यालय में सरकार गठन पर चर्चा की.