PM Modi in Telengana: तेलंगाना के जगतियाल मे PM नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान भारत जोड़ों न्याय में शक्ति को लेकर राहुल गांधी के बयान पर पीएम मोदी ने निशाना साधा. पीएम ने कहा कि एक ओर शक्ति के विनाश की बात करने वाले लोग हैं, दूसरी ओर शक्ति की पूजा करने वाले लोग हैं. मुकाबला 4 जून को हो जाएगा कि कौन शक्ति का विनाश कर सकता है और कौन शक्ति का आशीर्वाद प्राप्त कर सकता है.
पीएम मोदी ने कहा कि मैं पिछले 3 दिनों में दूसरी बार तेलंगाना आया हूं. विकास आज तेलंगाना के हर इलाके में पहुंच रहा है. इसलिए तेलंगाना के कोने-कोने में भाजपा के लिए समर्थन बढ़ता ही जा रहा है. जैसे-जैसे 13 मई निकट आ रही है, वोटिंग का दिन करीब आ रहा है, तेलंगाना में भाजपा की लहर कांग्रेस और BRS का सूपड़ा साफ कर देगी. इसलिए आज पूरा देश कह रहा है, 4 जून को 400 पार.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और बीआरएस पर निशाना साधते हुए कहा कि एक ओर वो कांग्रेस पार्टी है, जिसने तेलंगाना के सपनों को कुचला और दूसरी ओर BRS है, जिसने यहां के लोगों की भावनाओं का इस्तेमाल किया. दोनों पार्टियों ने सत्ता पाने के बाद जनता से ही विश्वासघात किया. तेलंगाना निर्माण के पहले 10 वर्षों तक BRS ने तेलंगाना को जमकर लूटा और अब कांग्रेस ने तेलंगाना को अपना ATM राज्य बना लिया है.