Lok Sabha Elections 2024: 2 मार्च को BJP ने अपने 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की. जिसमें मात्र एक मुस्लिम चेहरे को जगह मिली. जिसका नाम है डॉ. अब्दुल सलाम. उन्हें केरल के मलप्पुरम से चुनावी मैदान में उतारा गया है लेकिन यहां सवाल ये है कि अब्दुल सलाम पर पीएम मोदी ने भरोसा कैसे जताया और क्यों जताया? क्या ये कोई रणनीति का हिस्सा है?
डॉ. अब्दुल सलाम केरल के तिरुर के रहने वाले हैं. वो 2011 से लेकर 2015 तक कालीकट यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर भी रहे हैं. 2018 तक उन्होंने जैविक विज्ञान में 153 शोध पत्र, 15 समीक्षा लेख और 13 पुस्तकें प्रकाशित कर रखी थी. एक रिपोर्ट के मुताबिक अब्दुल सलाम के खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है और उनकी घोषित कुल संपत्ति 6.47 रुपये करोड़ है.
डॉ. अब्दुल सलाम 2019 में BJP में शामिल हुए थे. 2021 के केरल विधानसभा चुनाव में उन्होंने 135 नेमोम निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव भी लड़ा था, हालांकि तब उन्हें सिर्फ 9 हज़ार वोट ही मिल पाए थे और वो तीसरे नंबर पर थे. उन्हें 5.33 फीसदी वोट मिला था. खैर इस बार अब्दुल सलाम को मलप्पुरम सीट से उतारा गया है. पिछली बार इस सीट से IUML के MP कुन्हालीकुट्टी ने चुनाव जीता था लेकिन 2021 में विधायकी जीतने के बाद उन्होंने सांसदी से इस्तीफ़ा दे दिया था. अप्रैल 2021 में हुए उपचुनाव में IUML के ही अब्दुसमद समादनी ने चुनाव जीता था. अब सवाल ये कि क्या इस बार मलप्पुरम से BJP के अब्दुल सलाम जीत हासिल कर पाएंगे?