Lok Sabha Elections 2024: पशुपति पारस ने मोदी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफा देते हुए पारस ने दो टूक कहा कि मेरे साथ काफी नाइंसाफी हुई है. उन्होंने कहा कि फिलहाल आगे के बारे में कोई फैसला नहीं लिया है. इस बारे में मैं पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करूंगा औऱ आगे की रणनीति पर फैसला लूंगा.
बिहार NDA में सोमवार की शाम सीटों के बंटवारे पर अंतिम मुहर लग गई. इसके मुताबिक, भाजपा 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि जेडीयू के खाते में 16 सीटें आई हैं. चिराग पासवान की लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 5 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं, जीतनराम मांझी की पार्टी HAM और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल को एक-एक सीट मिली है.
हाजीपुर लोकसभा सीट से फिलहाल पशुपति पारस सांसद हैं. उन्होंने एक बार फिर इसी सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है. हाजीपुर लोकसभा सीट, पशुपति पारस के बड़े भाई रामविलास पासवान की पारंपरिक सीट रही है. उधर, रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान की चाहत है कि वे अपने पिता की पारंपरिक सीट हाजीपुर से चुनाव लड़ें. चाचा पशुपति पारस और भतीजा चिराग पासवान के बीच हाजीपुर सीट को लेकर ही तकरार है. चिराग पासवान ने 2014 और 2019 में जमुई लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन वे इस बार पिता की पारंपरिक सीट हाजीपुर से चुनाव लड़ना चाहते हैं.