PM Modi Kerala Roadshow: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दक्षिण भारत के चौथे दिन के दौरे पर हैं. पीएम मोदी ने चौथे दिन के दौरे की शुरुआत केरल के पलक्कड़ में रोड शो से की. वाम दलों का गढ़ कहे जाने वाले केरल में पीएम मोदी के रोड शो में जमकर 'मोदी-मोदी' के नारे लगे.
प्रधानमंत्री मोदी केरल में भाजपा प्रत्याशी अनिल एंटनी के समर्थन में यहां पहुंचे हैं. अनिल एंटनी को भाजपा ने पथानामथिट्टा से अपना प्रत्याशी बनाया है. केरल के बाद तमिलनाडु जाएंगे, जहां वे जनसभा को संबोधित करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस साल ये साउथ का 5वां दौरा है. प्रधानमंत्री के अबकी बार 400 पार वाले नारों के मद्देनजर खुद नरेंद्र मोदी दक्षिण भारत का ताबड़तोड़ दौरा कर रहे हैं.