Lok Sabha Election Result: भारत जोड़ो न्याय यात्रा से कांग्रेस को कितना हुआ फायदा? रिपोर्ट में समझें जीत का राज
Lok Sabha Election Result: लोकसभा चुनाव के नतीजों को देखें तो राहुल गांधी का कद बढ़ गया है. भले ही कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे हों लेकिन यह सच है कि पर्दे के पीछे से राहुल गांधी ही पार्टी चला रहे हैं.
Lok Sabha Election Result: लोकसभा चुनाव के नतीजों को देखें तो राहुल गांधी का कद बढ़ गया है. भले ही कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे हों लेकिन यह सच है कि पर्दे के पीछे से राहुल गांधी ही पार्टी चला रहे हैं. लोकसभा चुनाव से कुछ दिनों पहले तक राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाल रहे थे. इससे पहले भारत जोड़ो यात्रा दक्षिण से उत्तर की ओर चली थी.
इन यात्राओं का असर लोकसभा चुनाव में देखने को मिला है. 2019 में सिर्फ 52 सीटें जीतने वाली कांग्रेस पार्टी ने इस बार लगभग 99 सीटें जीतकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) को बहुमत से दूर कर दिया है. अब सरकार बनाने के लिए बीजेपी को अपने गठबंधन सहयोगियों का मुंह ताकना होगा.