AAP Candidate List: दिल्ली की 4 लोकसभा सीटों पर AAP ने किया उम्मीदवारों के नामों का ऐलान
Lok Sabha Elections 2024: AAP ने लोकसभा प्रत्याशियों का किया ऐलान. दिल्ली में 4 सीटों पर चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी.
Lok Sabha Election 2024: आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. INDIA गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी के खाते में दिल्ली की चार सीटें आई थीं, जिन पर पार्टी ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. नई दिल्ली सीट से पार्टी ने सोमनाथ भारती को उम्मीदवार बनाया है.
आम आदमी पार्टी की ओर से जारी बयान के अनुसार नई दिल्ली से सोमनाथ भारती, वेस्ट दिल्ली से महाबल मिश्रा, पूर्वी दिल्ली से कुलदीप कुमार और दक्षिणी दिल्ली से सहीराम को लोकसभा चुनाव 2024 में उम्मीदवार बनाया गया है.
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में चार सीटों पर चुनाव लड़ेगी और बाकी की तीन सीट पर कांग्रेस पार्टी अपने उम्मीदवार उतारेगी. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग में AAP के खाते में नई दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली और पूर्वी दिल्ली सीट गई है तो वहीं कांग्रेस के खाते में चांदनी चौक, उत्तर पूर्वी दिल्ली और उत्तर पश्चिमी दिल्ली सीट गई है .