menu-icon
India Daily

मध्य प्रदेश के इन 19 जगहों पर हुई शराब बंदी, CM मोहन यादव ने की घोषणा; जानें क्या है वजह

Madhya Pradesh Liquor Ban: मध्य प्रदेश सरकार ने धार्मिक महत्व वाले 19 स्थानों पर 1 अप्रैल से शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है. प्रभावित क्षेत्रों में महाकालेश्वर मंदिर नगरी उज्जैन, अमरकंटक, ओंकारेश्वर जैसे प्रसिद्ध स्थल शामिल हैं. यह कदम राज्य सरकार द्वारा लागू की गई नई आबकारी नीति के तहत उठाया गया है.

इस नीति के तहत इन क्षेत्रों में शराब की दुकानों के लिए कोई नया लाइसेंस जारी नहीं किया जाएगा और मौजूदा दुकानों को चालू रखने पर रोक है. इसके अलावा, सरकार ने शराब की दुकानों को बंद करने से होने वाले राजस्व नुकसान की भरपाई के लिए अन्य स्थानों पर शराब की कीमत बढ़ाने का फैसला किया है.