अनंत सिंह के Memes बहुत देखे होंगे, काले कारनामे भी जान लीजिए
Anant Singh: सोशल मीडिया पर हर दिन चर्चा का विषय बनने वाले अनंत सिंह इन दिनों जेल से बाहर हैं. मीडिया को दिए गए इंटरव्यू की बदौलत हर दिन वह जमकर वायरल भी हो रहे हैं.
बिहार की मोकामा सीट से विधायक रहे अनंत सिंह को सजा हुई और फिलहाल वह जेल से बाहर हैं. जेल से बाहर आने के बाद से ही अनंत सिंह मीडिया में छाए हुए हैं. अपने अजीबोगरीब जवाबों की वजह से मीम मैटेरियल बन चुके अनंत सिंह लंबे समय से आरजेडी और जेडीयू के बीच झूलते रहे हैं. हालांकि, इस बार जेल से बाहर आने के बाद भी यही कह रहे हैं कि वह किसी के साथ नहीं हैं.
तमाम किस्से हैं बिहार के बाहुबली और सोशल मीडिया के मीम मैटेरियल अनंत सिंह के. इंडिया डेली की डिजिटल सीरीज सियासी सूरमा में आज का किरदार अनंत सिंह ही हैं. अनंत सिंह की ये कहानी एक मीडिएटर की तरह आती है, उस कहानी के बीच, जो बिहार की राजनीति के दो सबसे ताकतवर ध्रुवों ने लिखी- नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव.
बिहार में पिछले 30 वर्षों में इन्हीं दो नेताओं का शासन रहा है. एक जमाने में बिहार में जनता दल के दो बड़े नेता लालू और नीतीश साथ थे. लालू यादव सीएम बनें, इसके लिए पूरा जोर लगाया नीतीश कुमार ने.. वो नीतीश के पाले में कैसे आए.. सबकुछ इस कहानी में आपको पता चलेगा.