कौन हैं रामपाल कश्यप? जिन्हें जूता पहनाकर PM मोदी ने तोड़वाया 14 साल का वनवास
Who is Rampal Kashyap: पीएम मोदी नरेंद्र मोदी के समर्पित अनुयायी रामपाल कश्यप हरियाणा के कैथल जिले से हैं. कश्यप का दृढ़ विश्वास था कि एक नेता के रूप में पीएम मोदी नरेंद्र मोदी देश की किस्मत बदल सकते हैं.
Who is Rampal Kashyap: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को हरियाणा के यमुनानगर में अपने एक पुराने प्रशंसक से मुलाकात की. रामपाल कश्यप ने 14 साल पहले कसम खाई थी कि वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता के प्रधानमंत्री बनने के बाद ही जूते पहनेंगे और उन्हें उनसे मिलने का मौका मिला. बता दें, पीएम मोदी 2014 से प्रधानमंत्री हैं. पीएम मोदी ने रामपाल कश्यप के साथ अपनी मुलाकात का एक वीडियो एक्स पर शेयर किया. उन्होंने कश्यप को एक जोड़ी नए जूते उपहार में दिए और उन्हें पहनने में भी मदद की.
कौन हैं रामपाल कश्यप?
पीएम मोदी नरेंद्र मोदी के समर्पित अनुयायी रामपाल कश्यप हरियाणा के कैथल जिले से हैं. कश्यप का दृढ़ विश्वास था कि एक नेता के रूप में पीएम मोदी नरेंद्र मोदी देश की किस्मत बदल सकते हैं. 2011 में कश्यप ने प्रण लिया था कि जब तक उनके आदर्श प्रधानमंत्री मोदी भारत के प्रधानमंत्री नहीं बन जाते, वे जूते नहीं पहनेंगे. इस प्रण में यह भी कहा गया था कि वे जूते तभी पहनेंगे जब वे प्रधानमंत्री के रूप में PM मोदी से मिलेंगे.