‘इमरजेंसी’ बना बुरी फंसी कंगना रनौत, अटक सकती है रिलीज
सेंसर बोर्ड ने हाईकोर्ट में बताया कि फिल्म को लेकर काफी शिकायतें मिली है, जिसे हम देख रहे हैं. अगर सिख धर्म की भावनाओं के खिलाफ कुछ पाया गया तो उन सीन को फिल्म से हटाया भी जा सकता है. इस बीच पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चुन्नी ने चेतावनी देते हुए कहा है कि हम एसजीपीस की परमिशन के बिना इस फिल्म को चलने नहीं देंगे.
कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’पर दिन पर दिन विवाग बढ़ता जा रहा है. फिल्म को लेकर कई राज्यों में विरोध से स्वर उठ रहे हैं. फिल्म की रिलीज को रोके जाने को लेकर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में दाखिल याचिका की गई है. इस मामले की सुनवाई के दौरान सेंसर बोर्ड ने हाईकोर्ट को जानकारी दी कि फिल्म को अब तक रिलीज के लिए सर्टिफिकेट ही नहीं जारी किया गया है.
सेंसर बोर्ड ने हाईकोर्ट में बताया कि फिल्म को लेकर काफी शिकायतें मिली है, जिसे हम देख रहे हैं. अगर सिख धर्म की भावनाओं के खिलाफ कुछ पाया गया तो उन सीन को फिल्म से हटाया भी जा सकता है. इस बीच पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चुन्नी ने चेतावनी देते हुए कहा है कि हम एसजीपीस की परमिशन के बिना इस फिल्म को चलने नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि हमें कंगना के ज्यादा सीरियस नहीं लेना चाहिए.
फिल्म को लेकर मचे बवाल पर बात करते हुए चुन्नी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश पुराने पंजाब का हिस्सा है और सभी में भाईचारा है. हमारे बीच अच्छे रिश्ते रहे हैं. आपसी सांझ न कभी टूटी है और न टूटने दी जाएगी. इसे बरकरार रखना है और कोई भी ताकत इसे तोड़ने की कोशिश करेगी तो उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.