Kala Jathedi Revolver Rani : जेल से बाहर आ रहा काला जठेड़ी, Lady Don की मांग में भरेगा सिंदूर
Kala Jathedi Revolver Rani Marraige: खूंखार क्रिमिनल काला जठेड़ी अपनी गर्लफ्रेंड ‘’लेडी डॉन’’ अनुराधा से शादी रचाने जा रहा है. अनुराधा को अपराध की दुनिया में रिवॉल्वर रानी के नाम से भी जाना जाता है. दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में यूपी के सहारनपुर से इन दोनों को घर दबोचा था.
Kala Jathedi Revolver Rani Marraige: इंडिया डेली डिजिटल सीरीज बायोडाटा के इस सेगमेंट में आज बात जरायम की दुनिया के उस खूंखार क्रिमिनल काला जठेड़ी की. वह आजकल अपनी गर्लफ्रेंड ‘’लेडी डॉन’’ अनुराधा से शादी रचाने जा रहा है, अनुराधा को अपराध की दुनिया में रिवॉल्वर रानी के नाम से भी जाना जाता है. दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में सहारनपुर से धरा गया था ये खूंखार बदमाश..! मशहूर रेसलर सुशील कुमार भी काला जठेडी से खुद की जान का खतरा बता रहे थे! उन्हें डर था की जठेडी गैंग उन्हें जान से मार डालेगी! कैसे इतना खौफ़नाक बना काला जठेडी, डिटेल में जानेंगे, पहले उसकी निजी जिंदगी के कुछ पहलू जान लेते हैं!
काला जाठेड़ी हरियाणा के सोनीपत जिले के जठेड़ी गांव का रहने वाला है. उसने पिछले करीब 15-16 साल के दौरान आपराधिक दुनिया में तेजी से कदम बढ़ाया. हत्या, अपहरण, लूट, फिरौती, जमीन पर कब्जे जैसे कामों में लिप्त काला जठेड़ी के गैंग में सैकड़ों की संख्या में शूटर शामिल हैं. हरियाणा पुलिस ने उस पर घोषित इनाम की राशि को बढ़ाकर 7 लाख कर दिया था. वहीं दिल्ली पुलिस ने भी उस पर मकोका लगाया था. काला जठेड़ी 12वीं पास है. वो पहले केबल ऑपरेटर का काम करता था, लेकिन जल्द ही जुर्म की दुनिया की तरफ मुड़ गया. साल 2004 में जठेड़ी के खिलाफ झपटमारी का केस दर्ज हुआ था. फिर कुछ साल बाद ही हरियाणा के सांपला और फिर गोहाना में हुई हत्याओं में उसका नाम आ गया और फिर उसने मुड़कर नहीं देखा.
तिहाड़ में बंद कुख्यात नीरज बवाना के दुश्मन काला जठेड़ी के खौफ का आलम क्या है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सुशील ने गिरफ्तारी के बाद उससे जान का खतरा बताया था. जठेड़ी गैंग की नजर दिल्ली-एनसीआर की विवादित संपत्तियों पर रहती है. उसे पंजाब-राजस्थान के कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग का साथ भी हासिल है. काला जठेड़ी को 30 जुलाई, 2021 को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से गिरफ्तार किया था. इसके साथ ही काला की गर्लफ्रेंड लेडी डॉन अनुराधा को भी गिरफ्तार कर लिया गया था. काला जठेड़ी अपनी इसी गैंगस्टर गर्लफ्रेंड के साथ धूमधाम से शादी रचाने जा रहा है.